राजनांदगांव

मोहारा जल संयंत्र का आयुक्त ने किया निरीक्षण
02-Mar-2024 2:47 PM
मोहारा जल संयंत्र का आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार सुबह अधिकारियों के साथ सिंगदई, मोहड़, मोहारा व हल्दी बस्ती में सफाई व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त गुप्ता सिंगदई में निर्माणाधीन निषाद समाज के भवन व खेल मैदान का निरीक्षण करते प्र. कार्यपालन अभियंता से कहा कि सामाजिक भवन के कार्य में तेजी लाने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित करें और खेल मैदान का निर्माण खिलाडिय़ों की भवनाओं के अनुरूप करें। हल्दी में मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यान व नाला निर्माण कार्य में भी समय-सीमा का ध्यान रखते कार्य कराने, कार्य की मानिटरिंग करने तथा तराई करने ठेकेदार को निर्देशित करने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता ने मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण करते कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते आवश्यक सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखने, मशीनों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहड में बने एफएसटीपी का जायजा लेकर शहर से आने वाले गंदे पानी के शुद्धीकरण प्रक्रिया की जानकारी ली। 

आयुक्त गुप्ता ने ग्रामीण वार्डों की सफाई व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि यह श्रमिक बाहुल्य बस्ती है, इस कारण सफाई की समुचित व्यवस्था, गड्ढों में पानी भरान की स्थिति न हो, संक्रामक बीमारी न फैले इसका ध्यान रखने और साफाई रखने की समझाईश दी। उन्होंने सफाई कर्मियों का उपस्थिति पत्रक देखते कहा कि बिना निष्ठा के हाजिरी पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाईजरों को निष्ठा हाजरी के लिए निर्देशित करें। निरीक्षण के दौरान पिंकी खाती, ज्योति साहू, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू, कीर्तन साहू, दिलीप गिरी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट