राजनांदगांव

मालिक ने कर्ज लौटाने से बचने गाड़ी चोरी की रची साजिश
02-Mar-2024 12:18 PM
मालिक ने कर्ज लौटाने से बचने गाड़ी चोरी की रची साजिश

 नागपुर से गाड़ी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 मार्च। चिचोला पुलिस ने एक पिकअप की चोरी के मामले में साजिश रचने के मामले का 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश किया। चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी, जिसमें वाहन मालिक भी शामिल है। पुलिस ने वाहन समेत एक व्यक्ति को नागपुर से गिरफ्तार किया है। वाहन मालिक फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार बापूटोला के रहने वाले कमलेश सिन्हा ने पिकअप  को एसके फाईनेंस कंपनी से 5 लाख के ऋण पर फाईनेंस कराया था। पिकअप वाहन को खरीदने के बाद बापूटोला स्थित घासीराम पाल के मछली फार्म में खड़ा कर दिया था। 15 दिन बाद  मछली फार्म के मालिक को धान कुटवाने के लिए पिकअप वाहन की आवश्यकता पड़ी, जब उसने फार्म में जाकर देखा तो वाहन नहीं मिला। चौकीदार से जानकारी मिली कि अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन को ले गया। 

बताया जा रहा है कि घटना 18 जनवरी की है, जिसकी रिपोर्ट एक मार्च को मछली फार्म हाउस के मालिक ने दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच करते 24 घंटे के भीतर वाहन को नागपुर से बरामद किया। चोरी के आरोप में पुलिस ने नागपुर के निसार अहमद को गिरफ्तार किया है। वाहन मालिक फिलहाल फरार है। जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि वाहन मालिक ने फाईनेंस कंपनी को कर्ज नहीं लौटाने की नियत से षडयंत्रपूर्वक वाहन चोरी की साजिश रची थी।  

 


अन्य पोस्ट