राजनांदगांव

शत-प्रतिशत नागरिकों का आधार पंजीयन करें
29-Feb-2024 3:20 PM
शत-प्रतिशत नागरिकों का आधार पंजीयन करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित आधार सेवा केंद्र के संचालन और इसके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। 

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिले का हर एक नागरिक महत्वपूर्ण है और इन सभी नागरिकों का आधार पंजीयन हो, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी नागरिक आधार पंजीयन से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त आधार सेवा केंद्रों के संचालक यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में एक भी फर्जी आधार पंजीयन न हो, इसके साथ ही किसी भी नागरिक के आधार का गलत इस्तेमाल न हो, इसका संवेदनशीलता के साथ पालन किया जाए।  किसी आधार पंजीयन का गलत इस्तेमाल किए जाने पर संबंधित आधार सेवा केंद्र के संचालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने आधार पंजीयन निगरानी समिति को समय.समय पर आधार सेवा केंद्रों का निरीक्षण और परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। आधार नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक करने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने  बैंक खातों से लिंक करने के निर्देश दिये गए हैं। बैठक में डीडीजी क्षेत्रिय कार्यालय यूआईडीएआई  हैदराबाद आशिष कुमार, सौरभ सिंग ई-जिला प्रबंधक चिप्स महेन्द्र वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट