राजनांदगांव

प्रभु को पाना है तो बुजुर्गों व माता-पिता का करो सम्मान - वैष्णव
29-Feb-2024 3:19 PM
प्रभु को पाना है तो बुजुर्गों व माता-पिता का करो सम्मान - वैष्णव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 फरवरी। 
ग्राम रानीतराई में श्रीमद् भागवत यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेंद्रदास वैष्णव शामिल होकर भागवत कथा का रसपान किया। रानीतरई में जय दुर्गा महिला मानस सेवा प्रचार समिति एवं महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा 18 से 27 फरवरी तक  आयोजन किया गया। भागवत आचार्य पं. भगवती प्रसाद तिवारी द्वारा भक्तों को भागवत कथा गीता सार, तुलसी वर्षा तथा सुनने रोजाना भक्तों के भीड़ लगी रहती थी। 27 फरवरी को योगेंद्र दास वैष्णव ने भागवत आचार्य भगवती प्रसाद तिवारी, प्रसारणकर्ता घनश्याम तिवारी के चरण स्पर्श में श्रीफल भेंट किया। 

इस अवसर पर श्री वैष्णव ने भक्तों से कहा कि भगवान को पाना है तो बड़े-बुजुर्गों का सम्मान, अपने माता-पिता की सेवा करो। 
इस दौरान राजेन्द्र साहू,  जितेन्द्र साहू,   धर्मेन्द्र साहू,  चैन साहू कुंती तिवारी, अमरीका साहू,   ललीता साहू,   हेमलता साहू, कौशालिया साहू, रीना तिवारी, भोज साहू, यशोदा साहू, चेतना साहू, बनवाना देवांगन, टामीन बिसाहिन, अनिता साहू, लोमन दास साहू, धन्ना साहू, डेहरा साहू, भेखचंद पोषण सहित बड़ी जनसंख्या ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट