राजनांदगांव
नांदगांव के 3 विभूतियों को राज्य अलंकरण
28-Feb-2024 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 फरवरी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले राजनांदगांव के तीन विभूतियों को राज्य अलंकरण 2024 से सम्मानित करते उन्हें मानद् उपाधि प्रदान किया गया। दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर को संत रविदास समता अवार्ड से नवाजा गया।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के सहायक प्राध्यापक डॉ.एसआर कन्नौजे एवं सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पीआर झाडे को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 25 फरवरी को धमतरी में आयोजित प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन में यह राज्य अलंकरण 2024 का सम्मान मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के कर कमलों से प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


