राजनांदगांव
ऑफिसर व प्रोग्रामर्स को दिया प्रशिक्षण
28-Feb-2024 3:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपे्रक्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए एक ओर जहां टीमों का गठन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के संपादन के लिए उन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा 2024 के लिए इलेक्शन सीजर मॉनिटरिंग सिस्टम (ईएसएमएस), सी-विजिल, इनकोर के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रोग्रामर्स को भारत निर्वाचन आयोग के तकनीकी विंग द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे