राजनांदगांव

नांदगांव सांसद को खालिस्तानी संगठन से भी पहले मिल चुकी धमकी
23-Feb-2024 1:35 PM
नांदगांव सांसद को खालिस्तानी संगठन से भी पहले मिल चुकी धमकी

पाकिस्तान से आए कॉल की पुलिस कर रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन खालिस्तान  संगठन से पूर्व में मिली धमकी के बाद पाकिस्तान से आए कॉल से उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है। 

बताया जा रहा है कि खालिस्तानी संगठन की ओर से पूर्व में सांसद संतोष पांडे को धमकी मिली थी। इसके बाद गुरुवार सुबह को उनकी पत्नी के मोबाइल में पाकिस्तानी नंबर से उठा लेने की धमकी मिली है।  

मिली जानकारी के मुताबिक सांसद की पत्नी के फोन में गुुरुवार सुबह 9.54 बजे एक नए नंबर से फोन आया। फोन को सांसद के बेटे ने रिसीव किया। कॉलर ने सीधे सांसद पांडे को उठा लेने की धमकी दी। यह सुनकर उनके बेटे ने कॉलर को पिता के संबंध में जानकारी होने का सवाल किया। कॉलर ने साफ कहा कि वह जानता है कि पांडे सांसद है, उन्हें दो दिन के अंदर उठा लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि सांसद संतोष पांडे को वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। पाकिस्तान से आए नंबर की पुलिस जांच कर रही है। सांसद की ओर से कवर्धा पुलिस अधीक्षक को धमकी के संबंध में जानकारी दी गई है। घटना को लेकर राज्य खुफिया तंत्र व डीजीपी ने भी विस्तृत जानकारी मांगी है। 

बताया जा रहा है कि धमकी के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  सूत्रों का कहना है कि सांसद को पूर्व में खालिस्तानी संगठन की ओर से धमकाया गया था। सांसद को जिस तरह से धमकी दी गई है, पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है।

 


अन्य पोस्ट