राजनांदगांव

खिलाडिय़ों को दिया जाएगा बोनस अंक
22-Feb-2024 3:29 PM
खिलाडिय़ों को दिया जाएगा बोनस अंक

 राजनांदगांव, 22 फरवरी। खेलकूद, स्काउट, एनसीसी, एनएसएस एवं  भारत साक्षरता कार्यक्रम के अनुदेशकों को हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में बोनस अंक प्रदान किया जाएगा।  इस संबंध मंच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाडय़िों का प्रवीण प्रमाण पत्र एवं कक्षा 10वीं 12वीं प्रवेश पत्र की छाया प्रति निर्धारित प्रपत्र के साथ प्रमाणीकरण कर बोनस अंक हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने कहा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के प्रचार्यों को 23 फरवरी तक प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।


अन्य पोस्ट