राजनांदगांव

प्रशासन की शह पर भाजपा समर्थित सरपंच व्यवस्था को चुनौती दे रहें हैं -मुदलियार
22-Feb-2024 3:24 PM
प्रशासन की शह पर भाजपा समर्थित सरपंच व्यवस्था को चुनौती दे रहें हैं -मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द सरपंच की मनमानियों से ग्रामीण त्रस्त हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत मगरलोटा में भी किसानों के खेत जाने के रास्ते में भवन निर्माण कर रास्ता बंद करने की शिकायत सरपंच के खिलाफ  ग्रामीण कर रहे हैं। इन्हीं भाजपा समर्थित सरपंच की करतूतों को लेकर कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार की अगुवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल से इस मामले में जितेंद्र मुदलियार ने सीधी और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाजपा समर्थित सरपंच व्यवस्था को चुनौती दे रहें हैं और प्रशासन उनका सहयोग कर रहा है। इससे ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री मुदलियार ने कहा कि पार्रीखुर्द सरपंच सारे गांव के खिलाफ  जाकर शासकीय मद से अपने ही घर के पास उद्यान बनवा रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने इसका निर्माण दूसरे स्थल पर करने की मांग की थी। कई महीनों से इस निर्माण का ग्रामीण विरोध भी कर रहे हैं। प्रशासन से भी इसकी शिकायतें की गई, लेकिन इस पर कोई राहत उन्हें नहीं मिल सकी। 

ग्राम पंचायत मगरलोटा से आई शिकायतों को लेकर उन्होंने कलेक्टर से बातचीत करते कहा कि यहां ग्रामीणों के खेत जाने के रास्ते पर भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका भी विरोध ग्रामीणों ने किया और इसे समीप ही दूसरे स्थान पर निर्माण की मांग की थी। इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित हुआ था, लेकिन फिर सरपंच ने अपनी मनमानी की और खेत जाने के मार्ग पर ही निर्माण करवा दिया। जनपद पंचायत, तहसील और एसडीएम के संज्ञान में विषय लाने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

कांग्रेस नेता मुदलियार ने कहा कि भाजपा समर्थित सरपंच प्रदेश की सत्ता का हौवा खड़ा करते अपनी मनमानियों में जुट गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें ग्रामीणों के साथ पक्षपात का रवैया अपना रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने इस मामलों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने मुदलियार की शिकायत पर ग्रामीणों को वैध कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पार्रीखुर्द और मगरलोटा के ग्रामीण मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट