राजनांदगांव

22 को चरणदास मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
20-Feb-2024 3:56 PM
22 को चरणदास मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

राजनांदगांव, 20 फरवरी। सुकुलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सदगुरु कबीर सत्संग एवं मूर्ति प्रतिष्ठा एवं छग लोक मितान महोत्सव आगामी 22 एवं 23 फरवरी को होगा। जिसमें भारत के अनेक प्रांतों के साथ ही विदेशों से भी संत महंत एवं भक्त हंसजनों की आगमन होगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंथश्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब कबीर पंथाचार्य, परम पूज्य पाद धर्माधिकारी सुधाकर दास शास्त्री साहेब कबीर धर्म स्थान खरसिया एवं सदगुरु कबीर प्राकट्य धाम लहरतारा वाराणसी उप्र के पावन सानिध्य में कबीर सत्संग एवं मूर्ति प्रतिष्ठा और सात्विक चौंका आरती यज्ञ तथा वृहद रूप से भोजन भंडारा होगा।  आयोजन में छग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष  चरणदास महंत, डोंगरगांव विधायक दलेशवर साहू, जिला काग्रेंस कमेटी ग्रामीण  राजनांदगांव अधयक्ष भागवत साहू, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव, गुलाब वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी समेत अन्य लोग शामिल होंगे। यह जानकारी सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी के अधयक्ष फलेश कुमार साहू ने दी है। 


अन्य पोस्ट