राजनांदगांव

संस्कार श्रद्धांजलि ने दी शव को सदगति
18-Feb-2024 3:04 PM
संस्कार श्रद्धांजलि ने  दी शव को सदगति

राजनांदगांव, 18 फरवरी। डोंगरगढ़ निवासी रमन गोस्वामी की तबीयत बिगडऩे पर उनकी धर्मपत्नी बृहस्पति गोस्वामी ने जिला चिकित्सालय पेंड्री में 1 फरवरी को  भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान 17 फरवरी को उनकी  मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय में पदस्थ महेश देवांगन ने संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ को दूरभाष पर सूचित कर बताया कि मृतक रमन गोस्वामी के साथ उनकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने से वे डोंगरगढ़ ले जाने की स्थिति में नहीं है। संस्कार श्रद्धांजलि की पहल पर स्थानीय मुक्तिधाम परिसर में पूर्ण विधि-विधान के साथ श्रीमती गोस्वामी की उपस्थिति में पार्थिव शरीर का अग्निदाह से अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व संस्था द्वारा तुमडीबोड़ थाना व सोमनी थाना के अंतर्गत अज्ञात शवों को सदगती दी। अंतिम संस्कार के दौरान संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़, प्रेम दिलवाले, मोहन साहू, राजू रावटे, रहमान खान उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट