राजनांदगांव

एक दिवसीय कार्यशाला
18-Feb-2024 3:03 PM
एक दिवसीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में एक्सपोर्ट आउटरिच प्रोग्राम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में विदेश व्यापार महानिर्देशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार से विशेषज्ञों की टीम में निखिल पाटिल, ध्रुव पारेख,   सोनाली मोरई  द्वारा जिला अंतर्गत उत्पादित/विनिर्मित वस्तुओं/सेवाओं को बढ़ावा देने भारत सरकार के निर्यात बंधु योजना के तहत उत्पादों की पहचान एवं निर्यात को बढ़ावा देने निर्मित एवं उत्पादित सामग्रियों के निर्यात की क्रम बद्ध प्रक्रियाओं एवं आवश्यक दस्तावेजीकरण के संबंध में उपस्थित जिले के राईस मिलर्स एसोसिएसन के सदस्यों, किसान उत्पाद संगठनों एवं महिला स्वयं सहायता समूहो का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कलेक्टर द्वारा प्रतिभागियों को निर्मित उत्पादकों को गुणवत्ता पूर्ण निर्मित करने एवं आयात-निर्यात सर्टिफिकेट बनाने प्रेरित किया गया तथा उसे दूरगामी सकारात्मक परिणामों के बारे में बातया गया। 

कार्यक्रम में परियोजना निर्देशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. ् हेमेन्द्र भुआर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी प्रियंवदा रामटेके, कृषि विभाग, उद्यानिकि विभाग, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार विभाग एवं लीड बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट