राजनांदगांव

युगांतर में प्रवेशोत्सव व सरस्वती पूजन
18-Feb-2024 2:34 PM
युगांतर में प्रवेशोत्सव व सरस्वती पूजन

राजनांदगांव, 18 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में नए प्रवेश लेने वाले प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय में एडमिशन लेने वाले बच्चों और उनके पालकों का स्वागत किया गया।

विद्यालय में बसन्त पंचमी अवसर पर विद्यारंभम् संस्कार के जरिये एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियो से अक्षर ज्ञान पूजन कराया गया। 14 फरवरी से आगामी एक मार्च तक एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एडमिशन फीस में विशेष छूट प्रदान की जा रही है। नर्सरी से केजी-टू तक विद्यार्थियों को एडमिशन फीस में 5500 रुपए तथा कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 8000 रुपए विशेष छूट मिलेगी। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना ही युगांतर का प्रमुख उद्देश्य रहा है। इसके लिए संस्था ने सदैव ट्रेन्ड सेंटर का कार्य किया है। 


अन्य पोस्ट