राजनांदगांव

दिग्विजय कॉलेज में 5 से नारी विमर्श पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार
14-Feb-2024 4:01 PM
दिग्विजय कॉलेज में 5 से नारी विमर्श पर अंतरराष्ट्रीय सेमीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 फरवरी। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के हिंदी विभाग द्वारा आगामी 5 मार्च को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में नारी विमर्श विषय पर बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  हिंदी विभाग का यह प्रथम अंतरराष्ट्रीय सेमीनार है।

 इस सेमीनार के विषय विशेषज्ञ डॉ. श्वेता दीप्ति त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल, डॉ. नीलम जैन साहित्यकार अमेरिका,  डॉ. विवेकमणि त्रिपाठी चीन एवं डॉ. मृणाल शर्मा ऑस्ट्रेलिया होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ डॉ. जया जादवानी, कैलाश बनवासी, डॉ. राजन यादव एवं डॉ. मधुलता बारा जैसे शिक्षाविद् एवं साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

बहुविषयक सेमीनार होने के कारण इसमें अकादमिक और गैर अकादमिक क्षेत्र से जुड़े लोग पंजीयन  कर शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत ने दी है।


अन्य पोस्ट