राजनांदगांव

बैगाटोला में जनसमस्या निवारण शिविर
12-Feb-2024 4:02 PM
बैगाटोला में जनसमस्या निवारण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बैगाटोला में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का जायजा लिया। कलेक्टर  अग्रवाल ने कहा कि जनसामान्य के राजस्व सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व एवं शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें। कलेक्टर ने शिविर में महिलाओं से महतारी वंदन योजना के संबंध में प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महतारी वंदन योजना महिलाओं के आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रूपए मिलेगा। इसका लाभ लेने महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा उसके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। 

कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी ग्रामों में बी-1 का वाचन किया गया। राजस्व विभाग के नामांतरण, बटवारा, ऋण पुस्तिका, आय, जाति एवं निवास के 636 लंबित आवेदनों में से 502 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में किसान पुस्तिका, जमीन बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम   अरूण वर्मा, तहसीलदार मनीष वर्मा सहित विकासखंड स्तरीय अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट