राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की नागरिकों को जानकारी देने एवं लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के मोबाइल वेन चार दिनों तक शहर में रही। निगम सीमाक्षेत्र के चारों दिशाओं में नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित की गई।
शिविर में चलचित्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को सुनाकर विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। अंतिम दिन कन्हारपुरी मेें आयोजित शिविर में केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लेने महिलाओं में उत्साह था। शिविर का शुभारंभ नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु ने किया। इस दौरान शिव वर्मा, आज्ञाराम हिरवानी, सुनीता साहू, अरूण दामले, जीवन चतुर्वेदी, सोहन साहू, नरेश साहू, दीपक निर्मलकर, दिनेश साहू शामिल थे।
अतिथियों द्वारा सभी स्टालों का अवलोकन कर हितग्राहियों से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन्न, स्वास्थ्य बालक-बालिका को पुरस्कृत, योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, आयुष्मान कार्ड, प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।
शिविर में शक्ति वंदन कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूहों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आभा बचत साख समूह, जय मां संतोषी बचत साख समूह, शिवशक्ति स्व सहायता समूह एवं अभिलाषा स्व सहायता समूह को स्व रोजगार के लिय बैकों द्वारा स्वीकृत ऋण का चेक वितरण किया। शिविर के अंत में कामना सिंह यादव ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, पार्षदों तथा लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया।
शिविर में पार्षद, पूर्व पार्षद, अधिकारी कर्मचारी सहित लाभार्थी व वार्डवासी उपस्थित थे।