राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नाप तौल विभाग, वेयर हाउस कार्पोरेशन, मंडी, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन, जिला सहकारी बैंक मर्यादित की विभागीय समीक्षा बैठक ली।
बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संबंध में जानकारी ली गई तथा 02 से अधिक दुकान संचालन वाले 08 दुकानों का विज्ञापन जारी कर नया दुकान आबंटित करने निर्देशित किया गया। राशनकार्ड नवीनीकरण एवं राशनकार्ड में ई.केवायसी के कार्य में ग्राम पंचायत सचिवों को भी शामिल करते प्रगति लाने कहा गया। जिले में पहुंचविहीन 05 दुकानों के मार्गों का निरीक्षण कर आगामी सत्र में पहुंचविहीन से हटाने के निर्देश दिए गए। जिले में होटल ढाबों की जॉच कर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले संचालकों के विरूद्ध तथा किराना दुकान में एक्सपायरी सामान पाए जाने पर दुकान संचालको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2023.24 में खरीदे गए धान 217188.48 में. टन को राईस मिलर्स एवं सग्रहण केन्द्र के माध्यम से शीघ्र उठाव कर जिले में किसी भी समिति में सूखत नहीं लाने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिले में छग स्टेट वेयर हाउस के बनाए जा रहे 03 नए गोदाम को शीघ्र पूर्ण करवाकर चावल भण्डारण कराने नोडल अधिकारी छग स्टेट वेयर हाउस को निर्देश दिया गया। नोडल द्वारा बताया गया कि 12 फरवरी तक मोहला के ग्राम चिलमटोला में बनाए जा रहे गोदाम का कार्य पूर्ण कर चावल भंडारण कर लिया जाएगा। धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों से बनाए गए प्रकरण में कार्रवाई करने मंडी विभाग को निर्देशित किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले सभी किसानों को बोनस की राशि देने में आने वाली समस्याओं का तहसील स्तर से समाधान करवा कर तत्काल बोनस की राशि किसानों के बैंक खाते में भुगतान किया जाए। बैठक में आशीष रामटेके, प्रमोद सोम, आईके पटेल, मिनाक्षी चंद्राकर, तरूणा देवांगन, संजय कौशिक, विश्वनाथ, हेमंत नायक एवं मंडी विभाग उपस्थित थे।