राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के बेलगांव के किसान का मकान बनाने का सपना अधूरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी। डोंगरगढ़ क्षेत्र के बेलगांव के एक किसान की पुश्तैनी जमीन को बेचने के बाद मिली रकम में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। किसान का उक्त राशि से मकान बनाने का सपना था। पुलिस किसान की शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेलगांव के रहने वाले सुकालू भारती का गांव के खेत के मेड में झोपड़ीनुमा मकान है। जिसमें वह चाय और पकोड़े बेचने का व्यवसाय करता है। कुछ दिनों पहले किसान ने मकान से सटे 17 डिसमिल में से 3 डिसमिल भूखंड 3 लाख रुपए में केदार वर्मा नामक व्यक्ति को बेच दिया। उक्त रकम में से 50 हजार रुपए किसान ने डोंगरगढ़ के एक सूदखोर को वापस किया। वहीं 50 हजार रुपए में अपने बेटे के लिए मोटर साइकिल खरीदा। शेष रकम दो लाख रुपए में से 50 हजार रुपए का अन्य लोगों का उधार चुकाया। बचे हुए डेढ़ लाख रुपए उसने 8 फरवरी को अपने झोपड़ीनुमा मकान में रख दिया। किसान उक्त रकम को अगले दिन 9 फरवरी को बैंक में जमा करने वाला था। इससे पहले चोरों ने रकम को पार कर दिया। किसान रोज की तरह 9 फरवरी की सुबह 5 बजे जब सोकर उठा तो उसने देखा कि फ्रीज का दरवाजा खुला हुआ था, और दूसरे कमरे में रखा डेढ़ लाख रुपए गायब था। पत्नी को उसने जगाते हुए घटना की जानकारी दी। इस तरह डेढ़ लाख रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। डोंगरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
——————————-