राजनांदगांव

ट्रांसफार्मर से ऑयल-क्वाइल की चोरी
09-Feb-2024 3:08 PM
ट्रांसफार्मर से ऑयल-क्वाइल की चोरी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
खैरागढ़ जिले के जालबांधा इलाके के सलौनी में एक ट्रांसफार्मर से 55 हजार रुपए की ऑयल और क्वाइल चोरी के मामले में लाईनमेन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत भी जुर्म दर्ज किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक जालबांधा विद्युत वितरण केन्द्र के अधीन सलौनी स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर  में 5 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षति पहुंचाते  ऑयल और क्वाइल की चोरी कर ली गई। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब कृषि पंपों हेतु पृथक 11 केव्ही लाईन को प्रतिदिन शाम 5 से रात  11 तक सब स्टेशन से बंद किया जाता है। 

अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर लाइन बंद होने का फायदा उठाते हुए ट्रांसफार्मर बूशिंग को खोलकर ऑयल और क्वाइल की चोरी की गई। जिसकी कीमत 55 हजार 460 रुपए बताई गई है।  लाइनमेन भुवनलाल लोधी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। किसानों को विद्युत सप्लाई ठप होने से नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।  कनिष्ठ अभियंता धर्मेन्द्र साहू द्वारा लाईनमेन के जरिये थाना में शिकायत की गई है।

 


अन्य पोस्ट