राजनांदगांव

शरद का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षक के रूप में चयन
08-Feb-2024 3:17 PM
शरद का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षक के रूप में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शरद श्रीवास्तव का चयन परीक्षा पर्व अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षक के रूप में किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’  से प्रभावित होकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा देशभर में छठवीं से बारहवीं विशेष कर बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों में परीक्षा के दौरान आने वाले तनाव को दूर करने एग्जाम स्ट्रेस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शरद श्रीवास्तव को स्त्रोत व्यक्ति के रूप में चुना गया है। 

ज्ञात हो कि शरद श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य रह चुके हैं और विगत कई वर्षों से बाल कल्याण और संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करते प्रदेश में विभिन्न विषयों में विषय विशेषज्ञ व मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव के कार्य अनुभव और दक्षता के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर इनका चयन प्रशिक्षक के रूप में किया है। नगर के शरद श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट