राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों में संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में टीवी एवं कुष्ट रोग के उन्मूलन के लिए महाभियान चलाएं। कलेक्टर ने टीबी रोग के संपूर्ण निदान एवं उपचार के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को निक्ष्य मित्र बनने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते निक्ष्यमित्र टीबी रोग के मरीजों का उपचार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। टीबी एवं कुष्ठ रोग के मरीजों का चिन्हांकन कर संवेदनशीलता पूर्वक उपचार करने और जिले को टीबी एवं कुष्ठ मुक्त जिला बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण जवाबदारी के साथ कार्य करने निर्देशित किया है।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि स्कूलों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास तंबाकू युक्त पदार्थ के बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने इन पदार्थों की बिक्री करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर ने इसके लिए राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब जिले में किसी भी शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास तंबाकूयुक्त पदार्थ की बिक्री होने पर धरपकड़ के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बैठक में महतारी वंदन योजना की प्रगति की जानकारी लेते महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि सभी पात्र महिलाओं का पंजीयन कराकर योजना का लाभ दिलाएं। स्वास्थ्य विभाग को मिले आवंटन और निर्माण कार्यों में गंभीरता नहीं दिखाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि स्वीकृत बजट आवंटन के आधार पर प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्यों को कराया जाए। बैठक में दिप्ती गौते, प्रेमलता चंदेल, हेमंत ठाकुर, डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, अमितनाथ योगी, अविनाश ठाकुर, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।