राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 फरवरी। ग्राम सुरगी में कचरा गोदाम के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को सुरगी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 26 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2600 रुपए एवं बिक्री रकम 500 रुपए जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर कार्रवाई के लिए 6 फरवरी को चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा ग्राम सुरगी में कचरा गोदाम के पास लोकेश पान ठेला के पीछे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर आरोपी अजय ढीमर (23) को घेराबंदी कर अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रख रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 26 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2600 एवं बिक्री रकम 500 जब्त किया गया।