राजनांदगांव
राजनांदगांव, 7 फरवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी विधानसभा सत्र के दौरान आने वाले प्रश्रों का उत्तर समय पर भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उत्तर की गुणवत्ता, तथ्यात्मक जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के लिए मुनादी जरूर करवाएं, ताकि जानकारी होने पर जनसामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद सीईओ को मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के आयोजन के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य करने की जरूरत है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में फार्म उपलब्ध होना चाहिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड में भी फार्म उपलब्ध रहे। उन्होंने इसकी मानिटरिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोजगार मिलते रहना चाहिए। उन्होंने धरसा रोड के निर्माण, अमृत सरोवर एवं खेल मैदान के निर्माण कार्य तथा अन्य विभागों के निर्माण कार्यों में मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण तथा केन्द्र शासन की योजनाओं से जनसामान्य को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में जल की आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण अच्छा कार्य करने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है, इस दिशा में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए सप्ताह में एक दिन शिविर लगाएं तथा नामांकन, सीमांकन,बटवारा सहित अन्य प्रकरणों का समाधान करें। भू-अर्जन के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। किसी भी प्रोजेक्ट की अवधि बढऩे पर उनकी राशि लागत भी बढ़ती है, इसलिए समय पर कार्य करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।