राजनांदगांव

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी
07-Feb-2024 4:40 PM
बोर्ड परीक्षा की तैयारी  में जुटे विद्यार्थी

10वीं में 2 लाख 20 हजार व 12वीं बोर्ड की एक लाख 70 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थी कड़ा अध्ययन कर रहे हैं। मार्च माह के पहले सप्ताह में 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। 
राजनांदगांव जिले के अलावा खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले में भी बोर्ड परीक्षा निर्धारित तिथि पर शुरू होगी। विद्यार्थियों को सफल बनाने के लिए प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, ताकि परीक्षार्थी तैयारी के साथ बोर्ड के परचों को हल कर सके। वहीं कई विद्यार्थी निजी तौर पर ट्यूशन भी ले रहे हैं। वहीं स्कूलों में भी विद्यार्थियों को प्रश्नों का हल बताने के लिए शिक्षक कठिन मेहनत कर रहे हैं। घरों में विद्यार्थी देर रात तक अध्ययन कर परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में जुटे हुए हैं। परिवार के सदस्य भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों जिलों में कुल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 2 लाख 20 हजार 96 तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक लाख 70 हजार 90 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस तरह तीनों जिलों में परीक्षा केंद्र भी चिन्हित कर लिए गए हैं। जिसमें राजनंादगांव में 87 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मोहला-मानपुर और खैरागढ़ को मिलाकर कुल 167 परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं आयोजित होगी।

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक फरवरी से प्री-बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ की गई है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है। एक मार्च से बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने को लेकर  प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। जिसमें बैठक व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा संबंधी व्यवस्था शामिल है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अलावा शिक्षा महकमा द्वारा उडऩदस्ता टीम का भी गठन की तैयारी चल रही है। नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम करने के लिए शिक्षा विभाग को आदेशित किया गया है। ब्लॉक स्तर में भी नकल रोकने के लिए टीम सक्रिय रहेगी।


अन्य पोस्ट