राजनांदगांव

दो बाइकर्स पर चालानी कार्रवाई
07-Feb-2024 4:23 PM
दो बाइकर्स पर चालानी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
खतरनाक व तेज गति से वाहन चलाने वाले दो बाइकर्स के विरूद्ध पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। मोटरयान अधिनियम के तहत बाइक जब्ती की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में 5 फरवरी को जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने जिले के सभी थानों व नवगठित यातायात शाखा को आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके परिपालन में जिले में आवश्यक वाहन चेकिंग पाईंट लगाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई करने एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुआ। 

इसी कड़ी में खैरागढ़ यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग पाईंट लगाकर मोटर साइकिल चालकों को अत्यंत तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से स्टंड करते रहने, खतरनाक व तेज गति से मोटर साइकिल चलाते रहने से वाहन चालक सुजल भवानी (18) मुड़पार व विकास तापडिय़ा (18) ग्राम खमतराई के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 3/181, 39/192, 1 ए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उक्त कार्रवाई में यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह, आर. ईश्वरी, शिवलाल व ट्रैफिक स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

 


अन्य पोस्ट