राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना : महिलाओं पर दस्तावेजों का बोझ
05-Feb-2024 5:11 PM
महतारी वंदन योजना : महिलाओं पर दस्तावेजों का बोझ

 कांग्रेस पार्षद शास्त्री ने भाजपा  पर लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 फरवरी। कांग्रेस पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी शीर्षक घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें चुनाव जीतने उपरांत मातृशक्तियों को प्रतिमाह महतारी वंदन योजना के जरिये एक हजार रुपए मात्र देने का वादा किया था। जबकि चुनाव के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में अज्ञात लोगों द्वारा महिलाओं को फार्म भी बांटा गया था। प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्ता में आए लगभग दो माह पूरे हो चुके हैं, परन्तु अब तक मोदी की गारंटी नामक घोषणा पत्र के सभी वादे अधूरे हैं।  भाजपा ने मोदी की गारंटी के एक भी वादे पूरा नहीं किया है।

पार्षद शास्त्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव ठीक पहले कैबिनेट की बैठक में महतारी वंदन योजना लागू करने के निर्देश दिए गए। जिसमें 5 फरवरी से फार्म भराए जाने  एवं 1 मार्च को योजना लागू करने के संबंध में गाइड लाइन जारी हुई है। जिसमें मापदंड और दस्तावेजों का बोझ महिलाओं पर डाल दिया गया है, इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं  को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।  योजना से वंचित महतारी का वंदन कैसे संभव हो सकेगा। साफ तौर से यह भी कहा जा सकता है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।


अन्य पोस्ट