राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी। 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 21वें दिन जिले के 43 बसों की मेकेनिकल चेकिंग किया गया। जिसमें 40 बसों की जांच सही रही। वहीं 3 बसों में खामियां पाई गई, जिसे जल्द ठीक करने की समझाईश दी गई। इसके अलावा लर्निंग लाईसेंस शिविर के दूसरे दिन 270 लोगों को लाईसेंस जारी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के इक्कीसवें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक, डॉ. भानुप्रिया, डॉ. एनसी देशमुख, डॉ. चन्द्रकांत उर्वशा, डोमेन्द्र सिंह चुरेन्द, विमल दास वैष्णव फायरमेन पुमेश कुमार सोरी, राजेश कुमार सिन्हा, चालक दिनेश कुमार सोनकर की उपस्थिति में जिले के 43 स्कूल बसों की जांच की गई। जिसमें नीरज बाजपयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी, नीरज पैरेन्ट्स पाईड स्कूल बल्देवबाग, नीरज पब्लिक स्कूल पेंड्री, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एरोज जॉन्सन स्कूल तुमड़ीबोड़, युगान्तर स्कूल, गुरूनानक स्कूल, नीरज विद्या मंदिर स्कूल मोहड़ डोंगरगांव, श्रीराम कॉलेज राज. के कुल 43 बसों व वेन का मेकेनिकल चेकिंग किया गया। जिसमें 40 बस/वेन सही पाया गया। गुरुनानक स्कूल के 2 एवं नीरज बाजपेयी शिक्षण समिति की एक बस में खामियां पाई गई, जिसे जल्द ठीक करने समझाईश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सभी बस ड्राईवर का मेडिकल विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया एवं फायर विभाग की टीम द्वारा बस ड्राईवरों और कंडक्टरों को वाहनों की सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों में लगे अग्निशामक यंत्र का डेमो करके दिखाया गया एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही लर्निंग लाईसेंस शिविर के द्वितीय चरण के दूसरे दिन 270 लोगों का लर्निंग लाईसेंस जारी किया।