राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। ग्राम डुमरडीहखुर्द में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।
भागवत पुराण के प्रांगण में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा शामिल होकर भागवत कथा का रसपान किया। ग्राम डुमरडीह खुर्द में वर्मा परिवार द्वारा 26 जनवरी से 3 फरवरी तक नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। भागवताचार्य पंडित राजेन्द्र लोचन महाराज द्वारा भक्तों को भगवान द्वारिकाधीश प्रभु श्यामसुंदर एवं देव पितरों की गाथा सुनाई। एक फरवरी को शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा भागवत कथा में शामिल होकर कहा कि भागवत ही भगवान है। भगवान को पाना है तो बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करों, अपने माता-पिता की सेवा करों।
इस दौरान योगेन्द्र वैष्णव, पार्षद मनीष साह, दिलीप वर्मा, उमा वर्मा, मनीष वर्मा, कोमल वर्मा, सतीश वर्मा, माया वर्मा, आशीष वर्मा, डॉली वर्मा, संजय, सांची, रामकुमार वर्मा, गजानंद वर्मा, केशव जंघेल, परमानंद वर्मा, दीपक वर्मा, शंकर वर्मा, राजेन्द्र, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।