राजनांदगांव

दुनिया में मां से बढक़र कोई नहीं - रोशनी
04-Feb-2024 4:25 PM
दुनिया में मां से बढक़र कोई नहीं - रोशनी

राजनांदगांव, 4 फरवरी। ग्राम भोथीपारखुर्द पुरानापारा में जय मां भानेश्वरी जस झांकी परिवार एवं ग्रामवासियों सहयोग से दो दिवसीय जस गायन झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव व अध्यक्षता जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्रदास वैष्णव ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच दिव्या हिरवानी, शिक्षक संतोष्ज्ञ कुमार देशमुख, शिक्षक केशव हिरवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।  इस अवसर पर आयोजक समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोशनी वैष्णव ने कहा कि दुनिया में मां से बढक़र कोई नहीं है। मातृशक्ति आदर करना चाहिए और सही मार्ग  पर चलना चाहिए। मां अनेक रूप में धरती में अवतार लिया तथा राक्षसों का सर्वनाश किया। धार्मिक आयोजन से हमें और हमारे बच्चों को धर्मग्रंथ और मां की महिमा की जानकारी मिलती है। जीवनकाल में बहुत ही उपयोगी रहेगी। आने वाले पीढ़ी को उनसे सीख मिलेगी। जिसमें धर्म-संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल होती है ।

मुख्य अतिथि रोशनी वैष्णव को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष कमलेश, सदस्य दुर्गेश पटेल, ऋषि पटेल, टीकम पटेल, हेमंत निषाद, रुमलाल, मेघनाथ, शंकर, रितेश, लेखराम साहू, मनोज पटेल, निर्णायक नोहर श्रीवास, जंयत, रामलाल साहू, माघो साहू, नारायण हिरवानी, उद्घोषक योगेन्द्र साहू सहित ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट