राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित अग्निवीर वायुसेना भर्ती संबंधी बैठक 3 फरवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहुत की गई। राजनंादगांव जिले के शासकीय व निजी कॉलेज के प्राचार्यों को आमंत्रित कर अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए अधिकाधिक आवेदन पत्र कैसे भरवाए जाएं एवं आने वाली कठिनाईयों को महाविद्यालय स्तर पर कैसे निराकरण किया जाए, इसकी जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि अग्निवीर वायुसेना भर्ती के ऑनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 है। आवेदकों से अपील की जाती है कि वे अपना आधार कार्ड, सफेद बैकग्राउंड का फोटोग्राफ जिसमें हाथ में स्लेट पकड़े हुए हो, स्लेट पर आवेदक का नाम, बांये हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। अधूरा फार्म न भरे, पूर्ण फार्म होने पर फार्म की रसीद प्राप्त करें। इस संबंध में आवेदकों को प्राचार्यों से संपर्क करने की बात कही गई। सर्व महाविद्यालय के नोडल अधिकारियों को यह जानकारी बैठक में प्रदान की गई है।
बैठक में जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे ने अपनी बातें रखते इस बारे में सबसे सहयोग की अपील की। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी श्री राजोरिया ने पंजीयन से संबंधित जानकारी दी। सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मनोज मरकाम ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में सभी नोडल प्राचार्य शासकीय-निजी महाविद्यालय की उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में कलेक्टर को आश्वस्त किया कि सोमवार तक अधिक से अधिक पंजीयन उनके महाविद्यालयों से अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए बच्चों से कराई जाएगी।


