राजनांदगांव

एमएमसी जोन में सक्रिय रहा नक्सली पुणे में उपचार के दौरान पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। महाराष्ट्र के पुणे में स्वास्थ्य समस्या को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती के दौरान पुलिस के सपड़ में आए हार्डकोर नक्सली विश्वा से राजनंादगांव पुलिस भी सवाल-जवाब करने की तैयारी में है। करीब पखवाड़ेभर पहले पुणे में राजनांदगांव-गोंदिया और बालाघाट में सक्रिय रहा नक्सली विश्वा को एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सेहत संबंधी दिक्कतों के चलते चोरी-छुपे उक्त नक्सली पुणे में इलाज करा रहा था। इस खबर के बाद राजनांदगांव पुलिस भी गिरफ्त नक्सली से पूछताछ करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि विश्वा तीन साल पहले गढ़चिरौली पुलिस के हाथों मारे गए सीसी मेम्बर दीपक तिलतुमड़े का गनमैन भी रहा। वह टाडा दलम में फिलहाल एरिया कमेटी में सक्रिय है।
सूत्रों का कहना है कि नक्सल जगत में उसे पेंटर व कम्प्यूटर बाबा के नाम से भी जाना जाता है। हुबहू तस्वीर तैयार करने में भी वह दक्ष है। साथ ही कम्प्यूटर के संबंध में भी उसे अच्छा ज्ञान है। गोंदिया और बालाघाट के साथ-साथ वह राजनांदगांव के सरहदी गांवों में लंबे समय तक सक्रिय रहा है। फिलहाल उससे बालाघाट और गोंदिया पुलिस अफसर भी सवाल पूछने पहुंच गए हैं। इसके बाद राजनंादगांव के पुलिस अधिकारी सवाल पूछने पुणे जाएंगे। एमएमसी जोन में सक्रिय रहे इस नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। एमएमसी जोन में नक्सलियों ने पुलिस को परेशान कर रखा है।
बालाघाट में नक्सलियों की काफी आमदरफ्त है। इसके अलावा गोंदिया और राजनांदगांव के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचनाएं मिल रही है। हार्डकोर नक्सली विश्वा पर ईनाम भी घोषित है। एमएमसी जोन में इस गिरफ्तारी से नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है।