राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 फरवरी। कांग्रेसी पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा कि सत्ता के आते ही भाजपा पार्षदों ने आंखें मूंद ली है। अब उन्हें जनता से दूर कर्मचारियों का भी ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा की नई सरकार आते ही विभागों में फेरबदल का कार्य चालू हुआ। जिससे भाजपा की दुर्भावना भी उजागर हो रही है, जबकि जनता की मूलभूत समस्या दूर करना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पार्षद श्री शास्त्री ने सवाल उठाते कहा कि सरकार आते ही ऐसा क्या कारण है, जो पिछले कई सालों से चल रहे मृत पशु उठाने वाले, सेप्टिक टैंक साफ करने वाले, लाईट-बिजली लोडर बनाने वाले ऐसे कई विभाग के कर्मचारी काम में नहीं आ रहे। श्री शास्त्री ने कहा कि विभाग में पता लगाने पर यह बात सामने आ रही है कि उन सभी कर्मचारियों को बैठा देने कह दिया गया है, परन्तु इसका कोई प्रमाण नहीं मिला।
श्री शास्त्री ने कहा कि ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि समय अवधि से पूर्व अन्य विभागों का ठेका भी फिर से करने का आदेश हुआ है। जबकि विभागों के पुराने ठेके का निगम ने अभी तक 6 से 7 माह का पेमेंट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि शासन से कर्मचारियों का 3 माह और पार्षदों का 8 माह का मानदेय नहीं आया है। पार्षद निधि और निर्माणाधीन सिविल कार्यों की भी राशि नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि महापौर और कांग्रेस पार्षदों ने आयुक्त को सारी बातों से अवगत करा दिया है।


