राजनांदगांव
बजट से युवाओं को स्वर्णिम अवसर - सूर्यवंशी
03-Feb-2024 3:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 फरवरी। मोदी सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते जिला भजायुमो महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी (गोलू ) ने कहा कि यह बजट मोदी गारंटी के अनुरूप है। देश के 4 प्रमुख वर्गों युवा, महिला, गरीब और किसान को ध्यान में रखकर बनाया बजट है। रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बजट में उल्लेखनीय रूप से 6.02 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह सडक़ परिवहन के लिए 2.78 लाख करोड़ रुपए का आबंटन किया गया है। जिससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसी प्रकार रेल मंत्रालय को बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपए आबंटित किया गया है। जिससे भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


