राजनांदगांव

पीएमएफएमई योजना के संबंध में 5 को शिविर
03-Feb-2024 3:29 PM
पीएमएफएमई योजना के संबंध में  5 को शिविर

राजनांदगांव, 3 फरवरी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की शुरूआत की गई है।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजना अंतर्गत 5 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष राजनांदगांव में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में योजना का लाभ लेने के इच्छुक उद्यमियों को योजना की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा और प्राप्त कर प्रकरण भी स्थल पर ही तैयार किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट