राजनांदगांव

भिलाई के कॉलोनाईजर से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने की रेड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी। शहर के रामाधीन मार्ग में उद्योगपतियों के लिए सस्ते दर पर मोटी रकम देने और हवाला के कारोबार से जुड़े नंदकुमार सोनी के घर लगातार दूसरे दिन शनिवार को इनकम टैक्स ने गहन जांच-पड़ताल की।
बताया गया है कि आईटी की टीम ने यह छापामार कार्रवाई भिलाई के एक कालोनाईजर से मिली टैक्स संबंधित सूचना के आधार पर सोनी के आवास में दबिश दी। पिछले कुछ दिनों से आईटी टीम ने रायपुर-भिलाई और दुर्ग में अलग-अलग कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में आईटी की टीम को राजनंादगांव के फाईनेंस ब्रोकर नंदकुमार सोनी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली।
बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। शुक्रवार देर शाम को अचानक रामाधीन मार्ग स्थित सोनी के आवास में आईटी की टीम सुरक्षा बलों के साथ पहुंची। हालांकि स्थानीय पुलिस से टीम ने सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में कोई चर्चा नहीं की। यानी टीम पूरी तरह से सुरक्षा से लैस होकर छापा मारने के लिए पहुंची। व्यापारिक जगत में सोनी को एक बड़े फाईनेंस ब्रोकर्स के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है कि हवाला के जरिये भी उनका कई कारोबार चलता रहा है। आईटी को उनके हवाला संबंधी कारोबार को लेकर अहम सुराग मिला है।
आईटी की टीम को देखकर सोनी के परिजनों के होश उड़ गए। टीम ने सीधे मुख्य दरवाजे में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया। सोनी समेत अन्य परिजनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।शुक्रवार शाम को शहर में आईटी की छापामार कार्रवाई की भनक व्यापारिक जगत में फैल गई। टीम ने मकान में धावा बोलकर इनकम टैक्स से लेकर कारोबार के संबंध में पूछताछ की।
सूत्रों का कहना है कि भिलाई के एक बड़े कालोनाईजर के पास नंदकुमार सोनी के संबंध में आर्थिक लेनदेन को लेकर जानकारी मिली, इस आधार पर टीम ने सीधे नांदगांव में छापामार कार्रवाई की। शनिवार को दोपहर तक आईटी की टीम सोनी के आवास में डटी रही। इनकम टैक्स की ओर से अभी तक रेड के संबंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। व्यापारियों के बीच एक बड़े वित्तीय गड़बड़ी होने को लेकर चर्चा है।