राजनांदगांव

धोखाधड़ी के आरोप में भाजपा के पूर्व पार्षद गिरफ्तार, मिली जमानत
03-Feb-2024 1:29 PM
धोखाधड़ी के आरोप में भाजपा के पूर्व पार्षद गिरफ्तार, मिली जमानत

 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने की ठगी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 फरवरी। भाजपा के पूर्व पार्षद धीरज घोड़ेसवार एक और धोखाधड़ी के मामले में अपनी कारगुजारियों के चलते सुर्खियों में है। कांकेर जिले की पुलिस ने दो सगे भाईयों को स्वास्थ्य महकमे में नौकरी लगाने के एवज में मोटी रकम डकारने की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।

कांकेर के चारामा थाना में पीडि़तों ने शिकायत की थी। बुधवार देर शाम को पुलिस ने राजनांदगांव से घोड़ेसवार की गिरफ्तारी की। उसके अगले दिन गुरुवार शाम को घोड़ेसवार को कांकेर के कोर्ट से जमानत मिल गई।

बताया जा रहा है कि चारामा क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों से घोड़ेसवार ने नौकरी लगाने के नाम पर 70 हजार रुपए लिए थे। युवकों को काफी दिनों से जल्द नौकरी लगने का झांसा देकर घोड़ेसवार बचने की कोशिश कर रहे थे। आखिरकार घोड़ेसवार की करतूतों को लेकर युवकों ने पुलिस की मदद ली।

चारामा थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 420 के तहत घोड़ेसवार के विरूद्ध मामला दर्ज था। गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। घोड़ेसवार के खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आए थे। उन पर मकान निर्माण के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी के तहत भी मामला पंजीबद्ध हुआ था। एक मामले में  विधानसभा में भी उनके कारगुजारियों को लेकर सवाल उठाए गए थे।


अन्य पोस्ट