राजनांदगांव

मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए - कुलबीर
02-Feb-2024 3:15 PM
मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी
। जय मां सरस्वती मानस मंडली द्वारा 27 व 28 जनवरी को दो दिवसीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर प्रतिभागी मानस मंडलियों को पुरस्कृत किया।

हेमलाल साहू ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग से शीतला मंदिर नवागांव स्टेशन मुढ़ीपार में जय मां सरस्वती मानस मंडली द्वारा दो दिवसीय मानस गायन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। मानस सम्मेलन के समापन समारोह में शहर अध्यक्ष छाबड़ा द्वारा अंचल से आए मानस मंडलियों को प्रभु रामचंद्र जी के तैलचित्र व श्रीफल एवं राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम श्रीरामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन सत्य, प्रेम, त्याग, तपस्या और समर्पण से ओतप्रोत है। मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम के जीवन का अनुशरण करना चाहिए, क्योंकि रामचरित मानस के सभी पात्र अपने आप में अनुकरणीय है, जिसमें भक्ति और शक्ति समाहित है।

इस अवसर पर मोहम्मद यहया, मनीष साहू,  भागचंद्र चंद्राकर, श्यामलाल साहू, हेमलाल साहू, देवीलाल साहू, हसंूदास वैष्णव, सुंदर साहू, सुखित राम साहू, मोखिराम साहू, घनश्याम प्रसाद चतुर्वेदी, दीपक साहू, मुकुंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट