राजनांदगांव

आवास मेला में 81 परिवारों ने कराया पंजीयन
02-Feb-2024 3:14 PM
आवास मेला में 81 परिवारों ने कराया पंजीयन

राजनांदगांव, 2 फरवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस योजना के तहत आवासहीन परिवार जो वर्षों से किराये के मकान में निवासरत है, के लिए स्वयं का आवास उपलब्ध कराने नगर निगम सभागृह में गुरुवार को आवास मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 81 परिवार अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पंजीयन कराए एवं 20 लोगों ने नया आवेदन फार्म लिया।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा मेले में उपस्थित परिवारों से संवाद करते आवास के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जो आवास पूर्ण हो गए हैं उन आवासों के लिए एकमात्र राशि देनी होगी और जिन आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ है, जो आवास अभी अपूर्ण है उन आवासों के लिए अग्रिम 10 फीसदी राशि देकर वे लॉटरी में शामिल हो सकते हैं उसके उपरांत आपको लगातार 10 किस्तों में शेष राशि देनी होगी। उन्होंने कहा कि रेवाडीह, पेण्ड्री, लखोली व मोहारा में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास का निर्माण किया गया है और इन्ही स्थानों पर आवास निर्माणाधीन है। वर्तमान में आज जहां यह आवासों का निर्माण किया गया है उन स्थानों में वर्तमान बाजार दर से इन आवासों की अगर तुलना की जाए तो जिस दर में आपको आवास प्रदान किये जा रहे हैं उतने में जमीन भी उपलब्ध नहीं होगी, बहुत सस्ते और अच्छे सुंदर आवाज आपको बहुत कम दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में आवास है परिवार इसका लाभ ले और अपना स्वयं के आवास का सपना साकार करें।  इस अवसर पर योजना के सहायक नोडल अधिकारी दिलीप मरकाम, एलडीसी अंकुर मिश्रा एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिकगण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट