राजनांदगांव

समय पर काम नहीं करने पर ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेट
02-Feb-2024 3:14 PM
समय पर काम नहीं करने पर ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी।
  नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार सुबह सफाई एवं निर्माण कार्य के तहत शंकरपुर, शांतिनगर व बल्देवबाग में चल रहे  निर्माण कार्य का जायजा लेकर खराब सीमेंट कांक्रीटिंग रोड निर्माण पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य पुन: कराने तथा सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई रखने, आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के अलावा सडक़ पर रेत रखने पर संबंधित को नोटिस जारी करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता शंकरपुर व शांतिनगर में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान खराब सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण पर नाराजगी जताते  संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर पुन: सीमेंट रोड बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा ठीक से कार्य नहीं करने पर ब्लेक लिस्टेट करने की कर्रवाई करें।  साथ ही शंकरपुर बजरंग चौक में ठेेकेदार द्वारा रेत सडक़ में फैलाने व नाली में गिरने पर संबंधित को मलमा मंडप के तहत कार्रवाई कर नोटिस जारी करने व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। 

बल्देवबाग में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर नाली में ढाल का ध्यान रखने व तराई करने के निर्देश दिए। आयुक्त गुप्ता शंकरपुर शांतिनगर में सफाई व्यवस्था देख सफाई में गुणात्मक सुधार लाने तथा तालाबों के आसपास साफ -सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि तालाब में कचरा न डालने, गंदगी न करने लोगों को समझाइश दें। शंकरपुर वार्ड नं. 10 में सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर, आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने साफ -सफाई रखने सुलभ इंटरनेशनल वाले को निर्देशित किया। 

उन्होंने कहा कि शौचालय में गंदगी न करने, उपयोग करने वालों को समझाइस देवे। उन्होंने सफाई कर्मियों  की हाजरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक से उपस्थिति लें एवं उसके आधार पर वेतन बनाएं।

आयुक्त श्री गुप्ता नया बस स्टैंड निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुधार कर ठीक ढंग से सफाई कराने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने प्रतिक्षालय की नियमित साफ करने, आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। रैन बसेरा का निरीक्षण कर ठहरने वालों की जानकारी लेकर पानी की व्यवस्था करने सुविधा विस्तार करने कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। जिससे ठहरने वालों को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता डागेश्वर कर्ष, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी, समयपाल चिराग मेश्राम उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट