राजनांदगांव

ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन
02-Feb-2024 3:06 PM
ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी।
भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत देश के अनेक सामाजिक संगठन द्वारा विशाल महामोर्चा के माध्यम से देश के 567 जिलो में बुधवार को ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन कर बैलेट मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराने हेतु प्रदर्शन किया गया।

बुधवार को जिला कार्यालय के सामने राजनांदगांव में जिला इकाई भारत मुक्ति मोर्चा व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में ईवीएम के विरोध प्रदर्शन कर सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से मतपत्र से चुनाव कराने हेतु ज्ञापन दिया गया। 

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े द्वारा मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण हेतु जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में शहर में संचालित उद्योग जैसे बलीराम एण्ड संस स्वास्तिक इण्डस्ट्रीज वर्धमान नगर, खेतान फर्टिलाईजर लिमिटेड सोमनी में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं को उचित कार्रवाई के निर्देशन के लिए कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की। सभा में बीपी  मेश्राम , कन्हैया लाल खोब्रागढ़े, दीपक कोटांगले, मानिकचंद घोड़ेसवार,  विरेन्द्र उके, वंदना मेश्राम, अशोक साहू व सभा का संचालन तुलसी देवदास व पूनाराम साहू द्वारा किया गया। 

 


अन्य पोस्ट