राजनांदगांव

कार से डेढ़ लाख की शराब जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए अंतरराज्यीय शराब तस्करों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में बागनदी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते एक कार से 27 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख के साथ दो आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग व अति पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में 31 जनवरी की मध्य रात्रि को सूचना के आधार पर दो लोग एक कार से देवरी महाराष्ट्र से राजनांदगांव की ओर मध्यप्रदेश निर्मित शराब परिवहन करने वाले हैं। सूचना पर बागनदी बस स्टैंड चौक नेशनल हईवे रोड में एमसीपी लगाकर देवरी महाराष्ट्र की ओर से आने वाली गाडिय़ों को चेक कर रहे थे। कुछ समय बाद कार आने पर वाहन को चेक करने पर मप्र निर्मित 27 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख 48 हजार 500 रुपए एवं वाहन कीमती 3 लाख 50 हजार रुपए जुमला कीमती 4 लाख 98 हजार 500 रुपए को जब्त कर मामला 34 (2), 36 आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में निर्मल धमगाये (50) एवं संतोष वाडेकर (50) शामिल है।