राजनांदगांव

एसपी ने शिविर में यूपीएससी की तैयारी के बताए टिप्स
01-Feb-2024 4:16 PM
एसपी ने शिविर में यूपीएससी की तैयारी के बताए टिप्स

2 तक रेंगाकठेरा बखत में विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
ग्राम रेंगाकठेरा बखत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में नशामुक्त समाज के लिए युवा स्वयं से पहले आप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने स्कूली बच्चों को नशा के खिलाफ जागरूक किया। साथ ही बच्चों  ने यूपीएससी कैसे पास करें को लेकर सवाल किया। इस पर एसपी गर्ग ने यूपीएससी तैयारी करने का टिप्स दिया। साथ ही नशे के खिलाफ स्वयं पहल करें, नशामुक्त समाज बनाने की युवा ठान ले, तभी सफलता मिलेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार दिग्विजय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम रेंगाकठेरा बखत में 27 जनवरी से 2 फरवरी तक 7 दिवसीय विशेष शिविर नशामुक्त समाज के लिए युवा स्वयं से पहले आप कार्यक्रम किया जा रहा है। 31 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग ने कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूली बच्चों और ग्राम के युवाओं से कहा कि युवा देश की ऊर्जा होते हैं। युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। हम लोग भारत किताबों में पढ़ते आ रहे, अब भारत उससे अलग है। आज हमारा भारत विकसित देश है, विकासशील से आगे निकल चुका है। भारत को नशामुक्त बनाने युवाओं को आगे आना होगा। इनकी भागीदारी से ही एक सभ्य समाज की संरचना होगी।

हर व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह अपने पड़ोस में नशे को पैर नहीं जमाने देगा तथा हर युवा यह ठान ले कि वह युवाओं को नशे का आदी नहीं होने देगा तो समाज को नशामुक्त करने में सफलता अवश्य मिलेगी।


अन्य पोस्ट