राजनांदगांव

अधूरे निर्माण कार्य जल्द करें पूरे
01-Feb-2024 3:45 PM
अधूरे निर्माण कार्य जल्द करें पूरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता निर्माण कार्य और सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नया व पुराना ढाबा और चिखली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर निर्माण कार्य व सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही वार्डवासियों से जानकारी ली। 

आयुक्त गुप्ता नया व पुराना ढ़ाबा में सफाई का निरीक्षण कर वार्ड प्रभारी और सफाई दरोगा से सफाई और कर्मियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने  नाली सफाई करने वाले कर्मी से चर्चा की। आयुक्त ने कहा कि छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों के मेडिकल छुट्टी व अन्य छुटी की जानकारी लेकर नियमानुसार अवकाश स्वीकृत करें। लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटे। इसी तरह ठेका वार्ड के ठेकेदारों को भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखने निर्देशित किया। 

उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदी से कचरा संग्रहण व यूजर चार्ज वसूली की जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कचरा संग्रहण करने व शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने के निर्देश दिए। साथ ही ढ़ाबा में सफाई व्यवस्था के संबंध में वार्डवासियों से जानकारी ली। 

आयुक्त ने  नया व पुराना ढाबा में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम निर्माण, नाला निर्माण देख निर्माण कार्य प्रारंभ की जानकारी ली। आयुक्त ने मुक्तिधाम निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने व तराई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता से कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है, उन्हें नोटिस जारी करें तथा इनके कार्यो की बिलींग करे, ताकि शेष कार्य जल्द पूर्ण हो सके। इसी प्रकार जिनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनसे कार्य प्रारंभ कराएं। चिखली में शीतला तालाब के पास चल रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में तेजी लानेे के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रणय मेश्राम, सुषमा साहू, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू व कीर्तन साहू उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट