राजनांदगांव

पहले प्रशासनिक दौरे में अस्पताल पहुंचे, कमिश्नर-कलेक्टर को मिली खामियां
01-Feb-2024 3:43 PM
पहले प्रशासनिक दौरे में अस्पताल पहुंचे, कमिश्नर-कलेक्टर को मिली खामियां

दौरे में अस्पताल प्रबंधक रही गैरमौजूद, एनएचएम कर्मियों की सीएस ने की अफसरों की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पहले प्रशासनिक दौरे में जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। अस्पताल का रूख करने वाले दोनों अफसरों को कई खामियां नजर आई। विशेषकर सफाई और स्टॉफ की कमी देखने को मिली।  कमिश्नर के समक्ष ईएनटी चिकित्सक की कमी का मसला भी सामने आया।

उन्होंने सीएमएचओ डॉ. एके बसोड को ईएनटी चिकित्सक की छह घंटे रोजाना ड्यूटी का आदेश करने का निर्देश दिया। कमिश्नर और कलेक्टर ने अलग-अलग वार्डों की सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। अफसरद्वय को जब इस बात की जानकारी मिली कि अस्पताल प्रबंधक डॉ. चंद्रशिला पुराम गैरमौजूद हैं, तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते सिविल सर्जन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

हालांकि दोनों अफसरों के विजिट के दौरान प्रबंधक पहुंच गई, उन्हें कमिशनर ने दोबारा देर से आने पर कार्रवाई का सामना करने की भी चेतावनी दी। इस बीच कमिश्नर और कलेक्टर ने जच्चा-बच्चा वार्ड से लेकर 100 बिस्तर अस्पताल का भी मुआयना किया। दोनों को अस्पताल में ढेरों व्यवस्थागत कमियां नजर आई। 

आपसी चर्चा में यह बात भी सामने आई कि एनएचएम के स्टॉफ द्वारा असहयोगात्मक रवैया रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सीधे तौर पर सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी को एनएचएम के कर्मियों से कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर राज्य स्तर से विशेष आदेश लेकर एनएचएम कर्मियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

दोनों अधिकारियों के दौरे में स्टॉफ नर्सों की कमी की भी बातें सामने आई। अधिकारियों ने जीवनदीप समिति के जरिये भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. एके बसोड को अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने सिविल सर्जन के साथ साझा योजना तैयार करने का भी अफसरों ने निर्देश दिया। डीपीएम डॉ. भूमिका से ब्लॉक में पदस्थ बीपीएम से प्रशासनिक कसावट के तहत कार्य संपन्न कराने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं अस्पताल की बुनियादी ढांचा को मजबूत बनाने के लिए सीजीएमसी से पूर्ण निर्देशित किया गया। बहरहाल दोनों अधिकारियों ने तकरीबन घंटेभर हर वार्ड का दौरा किया। उम्मीद की जा रही है कि अस्पताल की व्यवस्था अब बेहतर होगी।


अन्य पोस्ट