राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता बुधवार को निरीक्षण की कड़ी में मोतीपुर व शंकरपुर क्षेत्र में भ्रमण कर शंकरपुर एसएलआरएम सेन्टर में अव्यवस्था पर नाराजगी जताते संबंधित को हटाने के निर्देश दिए। वहीं संजीवनी हार्ट केयर नर्सिंग होम द्वारा मेडिकल एवं समान्य वेस्ट एक साथ रखने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान देने तकनीकी अधिकारियों को चेतावनी दी।
आयुक्त श्री गुप्ता मोतीपुर व शंकरपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई में गुणात्मक सुधार के निर्देश देते निर्धारित समय तक सफाई करने के अलावा सार्वजनिक स्थलों व तालाबों के आसपास भी साफ-सफाई रखने के निर्देश प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। उन्होंने शंकरपुर एसएलआरएम सेन्टर में अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त करते कहा कि सेंटर में कचरा पृथककरण पर्याप्त रूप से नहीं हो पा रहा है। सेन्टर के सामने कचरे का ढेर कार्य में लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है।
उन्होंने सेन्टर सुपरवाईजर लक्ष्मी देवांगन को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सेन्टर में मेडिकल वेस्ट व समान्य वेस्ट एक साथ पाए जाने पर जानकारी लेकर संबंधित संजीवनी हार्ट केयर नर्सिंग होम पहुंच नाराजगी व्यक्त करते कहा कि आपके द्वारा समान्य कचरा व मेडिकल संबंधी कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में एक साथ डाला जा रहा है, जो कि नियम विरूद्ध है। इसके लिए नर्सिंग होम पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाकर चेतावनी दी।
मोतीपुर वार्ड नं. 8 में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता नाली निर्माण देख फिनिशिंग के साथ कार्य कराने, पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा तराई कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सुलभ इंटर नेशनल वाले को आवश्यक मरम्मत एवं मेन्टेनेंस करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पब्लिक सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा नवागांव टेंचिंग ग्राउंड में एफएसटीपी को देख आवश्यक मरम्मत करने तथा कचरा के भंडारण को शीघ्र निपटान करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता दीपक महला व डागेश्वर कर्ष, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, समयपाल चिराग मेश्राम उपस्थित थे।