राजनांदगांव

जीएसटी चेन्नई, इम्फाल मणिपुर व हॉकी महाराष्ट्र स्पर्धा से बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी। एनसीओई लखनऊ ने कड़े संघर्ष में जीएसटी चेन्नई को 2-0 गोल से एवं दूसरे एकतरफा खेले गए मैच में नचल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने साई एनसीओई इम्फाल मणिपुर को 6-1 गोल से हराकर 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।
बुधवार के अंतिम मैच में दक्षिण पूर्व रेल्वे कोलकता ने हॉकी महाराष्ट्र को 5-2 गोल से आसानी से पराजित कर दिया। स्पर्धा में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सिद्वार्थ पांडे, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, डीएसपी यातायात हेमप्रकाश नायक, वरिष्ठ चिकित्सक चन्द्रशेखर मोहबे, अतुल रायचा, मुरली खंडेलवाल ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
स्टेडियम समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए पहले मैच में एनसीओई लखनऊ ने जीएसटी चेन्नई पर 0 गोल के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज की। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थी। दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में लखनऊ के दीपक पटेल ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 गोल की बढ़त मध्यांतर पूर्व दिला दी थी। तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमे गोल नहीं कर सकी। वहीं मैच का निर्णायक गोल चौथे क्वार्टर के 55वें मिनट में सैफ खान ने करते लखनऊ को 2-0 गोल से जीत दिला दी। दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर ने साई एनसीओई इम्फाल मणिपुर को 1 के मुकाबले 6 गोल से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैच में पहले ही मिनट से नवल टाटा ने गोल करना प्रारम्भ कर दिया था और हर क्वार्टर में उसके खिलाड़ी गोल करते गए। टाटा की ओर से सत्यम ने 2 गोल सुखनाथ, गुरिया, दीपक सोरेन, अब्दुल कादिर एडिसन मिंज ने 1-1 गोल किया।
वहीं इम्फाल की ओर से एक मात्र गोल 42वें मिनट में अमन कुमार ने किया।
तीसरे एवं अंतिम मैच में दक्षिण पूर्व रेल्वे कोलकता ने हॉकी महाराष्ट्र को 2 के मुकाबले 5 गोल से आसानी से पराजित किया। मैच के प्रारंभ के 7वें मिनट में कोलकता ने पेनाल्टी कार्नर बनाया, जिसे अमनदीप लकरा ने गोल में तब्दील कर 1-0 गोल की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर के 18वें मिनट में हॉकी महाराष्ट्र के प्रताप शिंदे ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर स्थिति 1-1 गोल की बराबरी पर ला दी। इसके बाद रेल्वे कोलकता के खिलाडिय़ों ने 19वें मिनट में अमनदीप लकरा, 28वें मिनट में लबन लुगुन, 42वें मिनट में नोएल टोपनो के गोल से बढ़त 4-1 गोल बना ली थी। मैच के अंतिम क्वार्टर के 56वें मिनट में महाराष्ट्र के गणेश पाटिल ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया, लेकिन दूसरे ही मिनट में रेल्वे के सुनीत लकरा ने गोल करते अपनी टीम को 5-2 गोल की निर्णायक बढ़त दिलाते अगले दौर में प्रवेश किया।
खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में एनसीओई लखनऊ के कप्तान सैफ खान, दूसरे मैच में नवल टाटा जमशेदपुर के सत्यम को और तीसरे मैच में एसई रेल्वे कोलकता के अमनदीप लकरा को नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।