राजनांदगांव

राजनांदगांव, 31 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्टारेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य कर रहे कान्ट्रेक्टर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को गति देने मिशन मोड में कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए तकनीकी दिक्कत को दूर करते कार्य करें। उन्होंने ऐसे कान्ट्रेक्टर्स एवं ठेकेदार जिन्होंने कार्य लेने के बाद कार्य बंद कर दिया है, उन्हें 15 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा जारी की गई राशि का उपयोग करते समय पर कार्य पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही सामग्री की गुणवत्ता एवं कार्य पर ध्यान देते कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को दिक्कत होने पर संबंधित कान्ट्रेक्टर्स पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समन्वय की समस्या नहीं होनी चाहिए।
यदि किसी गांव में पेयजल की उपलब्धता के लिए कोई दिक्कत आ रही है तो फील्ड में विजिट कर कार्य को पूरा करें। उन्होंने निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने सभी कान्ट्रेक्टर्स से उच्च स्तरीय जलागार, डिस्ट्रीब्यूशन, एफएचटीसी, सबमर्सिबल पम्प, क्लोरिनेटर रूम, क्लोरिनेटर सिस्टम, राईजिंग मेंन, बाउण्ड्रीवॉल, स्वीच रूम, विद्युत कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समीर शर्मा ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी व कान्टे्रक्टर्स उपस्थित थे।