राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में आगामी 23 फरवरी को सुकुलदैहान के समीपस्थ ग्राम पेंड्री में पांचवा मितान लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया है।
मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनकारी लोककला और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए मितान द्वारा विगत चार वर्षों से प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में मितान लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष पांचवा मितान लोक कला महोत्सव का आयोजन सुकुलदैहान के समीपस्थ ग्राम पेंड्री में 23 फरवरी को शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। मितान महोत्सव में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोक कलाकार अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली लोक कला और संस्कृति को परिभाषित करने वाले लोकगीत, लोक संगीत और लोक नृत्य के माध्यम से अपनी नैनाभिराम प्रस्तुति देंगे।
मितान लोककला महोत्सव पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार जीत शर्मा, चेतन शर्मा, श्रेया पारकर, श्रृष्टि देवांगन अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध हास्य कलाकार हेमलाल कौशल अपनी कामेडी से दर्शकों को गुदगुदाएंगे। महोत्सव में संगीत संयोजन उग्रसेन देवदास और कुलदीप सार्वा का होगा।
महोत्सव में इस बार सुप्रसिद्ध जस गीत गायक दुकालू यादव, लोकगीत गायक कुलेश्वर ताम्रकार, अनुराग शर्मा, महादेव हिरवानी, हिरेश सिन्हा, हिमेंद्र सेन, स्वर कोकिला कविता वासनिक, मोना सेन, रजनी रजक, कंचन जोशी और महक रात्रे जहां अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के अनेक मंझे हुए लोक कलाकार भाव नृत्य प्रस्तुत करेंगे। मितान के अध्यक्ष राजेश मारू, उपाध्यक्ष महादेव हिरवानी, सचिव विष्णु कश्यप, संयुक्त सचिव वीरेंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष महेश्वर दास साहू, वरिष्ठ गीतकार हर्ष कुमार बिंदु और दीपक महोबिया समेत मितान की पूरी टीम इस महोत्सव को यादगार बनाने जुटे हुए हैं ।