राजनांदगांव

3 दर्जन मवेशी बरामद, 4 तस्कर बंदी
31-Jan-2024 3:00 PM
3 दर्जन मवेशी बरामद, 4 तस्कर बंदी

राजनांदगांव, 31 जनवरी। अं. चौकी पुलिस ने मवेशी गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 दर्जन मवेशी पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।  

मिली जानकारी के मुताबिक अं. चौकी थाना क्षेत्र के पाटनखास आउट पोस्ट में 30 जनवरी को बंजारी चौक के पास घेराबंदी कर एक वाहन से 34 मवेशियों को पुलिस ने तस्करों से छुड़ाया। 
तस्करी के आरोप में मुन्ना गुप्ता, गुलशन साहू, संजय बंजारे,  तथा अवलेश कुमार देवांगन को रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपी दुर्ग और भिलाई के रहने वाले हैं। 

आरोपियों द्वारा मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन से मवेशियों को जब्त किया। आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को लेकर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।

 


अन्य पोस्ट