राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने की। उन्होंने विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यांे अप्रारंभ कार्यों, अपूर्ण कार्यों एवं शाला भवन मरम्मत के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियां विशेष रूप से फिल्ड में जाकर पुराने अपूर्ण कार्यों को देखे और किन कारणों से वे कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन समस्याओं को दूर करते हुए उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं। शिक्षा विभाग के लिए कई छोटे-छोटे कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो अभी अपूर्ण हंै, उन सभी कार्यों को त्वरित गति से पूरा कराने के लिए अधिकारी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत कार्यों की विकासखंड स्तर पर माह में कम से कम एक बार इनकी समीक्षा प्रारंभ करें और उनकी प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराकर समय सीमा में कार्यों को पूरा कराएं। इसके अलावा स्कूल जतन योजना के कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि इन निर्माण कार्यों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित मरम्मत के कार्य विशेष रूप से शामिल है, उन्हें पूरा कराया जा रहा है।
बैठक में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक आदित्य खरे, एपीसी केपी विश्वकर्मा सहित लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जनपद के निर्माण एजेंसियों प्रतिनिधि उपस्थित थे।